नमस्कार जय लिखमीदास जी की
आप सभी को प्रणाम मैं मंगलेश सोलंकी ,अध्यक्ष युवासंघ मुंबई
मित्रों युवासंघ मुंबई को अपने स्थापना से लेकर के मेरे पद ग्रहण के पहले तक इस संस्था को हमारे पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बलवंत जी सुंदेशा ने अपार मेहनत करते हुए इस संस्था को अपने लक्ष्यो के साथ बहुत आगे बढ़ाया ,दिन-रात अपने कठिन परिश्रम से समाज सेवा हो या जीव दया के कार्य हो सभी युवासंघ के कार्यकर्ताओं को साथ में रखते हुए उन्होंने बहुत सुंदर कार्य करते हुए युवासंघ मुंबई के माध्यम से समाज की सेवा की है एवं मैं भी उन्हीं पद्चिन्हों पर चलते हुए युवासंघ मुंबई के जो लक्ष्य है उनके लिए सदैव तत्पर रहूंगा तथा सभी युवासंघ के कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर के एवं समाज का सहयोग लेकर के समाज के विकास के लिए ,समाज में एकता लाने के लिए, समाज में शिक्षा के लिए जागृति एवं सहयोग देने के लिए तथा जरूर जरूरतमंद व्यक्ति को अस्पताल में सहयोग प्रदान करने के लिए एवं अन्य किसी भीकिसी भी विकट परिस्थिति में समाज के लोगों का साथ सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा ,परोपकार के क्षेत्र में हम अपने कार्य को ओर आगे बढ़ाएंगे ,जीव दया के साथ-साथ गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए पढ़ाई की सामग्री ,कपड़े, अन्य जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण कार्यक्रम भी करेंगे तथा प्रकृति के लिए पेड़ -पौधे लगाने में भी हम अपने कार्य करेंगे, मेरा मुख्य उद्देश्य है समाज के समस्त युवाओं को एक छत के नीचे लाना ,एकता में बांधना एवं एक सुंदर समाज के विकास में युवाओं को सहयोग समाज को प्रदान करवाना साथ साथ समाज के बच्चों एवं बच्चियों के लिए शिक्षा एवं खेलकुद हेतु कुछ अच्छे कार्यक्रम का आयोजन करवाना है ।
धन्यवाद
Social Welfare
HEALTH & RESEARCH
EDUCATION & TRAINING
Human Rights
Anti Crime