Donate
Recent actvity

श्री राम मंदिर आयोध्या

युवासंघ प्रतिभा सम्मान समारोह 19 फरवरी 2023 #malisamaj #malisamaj #maliyuvasangh

युवासंघ प्रतिभा सम्मान समारोह 19 फरवरी 2023 #malisamaj #yuvasangh #maliyuvasangh

Latest Activity
Member
View All
Management Team
View All
Abouts Us

नमस्कार

युवासंघ-मुंबई

माली समाज की एक संस्था जिसकी स्थापना मुंबई में 2013 में हुई जिसमे हमारे  मुख्य लक्ष्य है समाज सेवा एवं जीव दया | अब तक युवासंघ ने अनेको समाज सेवा हेतु सामाजिक कार्यक्रम किये जिसमें समाज के स्नेह सम्मेलन ,भजन सत्संग कार्यक्रम, समाज में शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक कार्यक्रमों में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करते हुए सेवा देना ऐसे अनेको  कार्यक्रम समाज सेवा के लिए करते आ रहे हैं एवं भविष्य में भी करते रहेंगे , इसी तरह समाज में जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता देने के कार्य भी किए जाते हैं तथा साथ-साथ परोपकार एवं जीव दया के क्षेत्र में युवा संघ अपने स्थापना से ही सदैव कार्यरत है जिसमें विशेष ग्रीष्म ऋतु में पशु पक्षियों के लिए पानी एवं चारे की व्यवस्था , विशेष निर्जन एवं जंगली इलाकों में पानी की व्यवस्था पक्षियों के लिए चुगा पानी की व्यवस्था एवं परिंदे लगाना तथा चीटियों के लिए तक भोजन की व्यवस्था एवं समय-समय पर इसी प्रकार से परोपकार के कार्य किए जाते हैं हाल में जो दुखद लम्पि वायरस आया था उस दुःखद समय मे गौ माता के लिए विशेष सेवा के कार्यक्रम किए थे l इस प्रकार युवासंघ मुंबई के द्वारा समाज के विकास ,समाज की एकता एवं समाज के उत्थान के साथ नई पीढ़ी को नई सोच के साथ समाज से जोड़ना एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तथा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को समाज के साथ लेकर चलना यह विशेष कार्य है एवं परोपकार के क्षेत्र में सदैव ऐसे कार्य युवासंघ द्वारा कार्यरत रहेंगे धन्यवाद

READ MORE
President Message


नमस्कार जय लिखमीदास जी की 
आप सभी को प्रणाम मैं मंगलेश सोलंकी ,अध्यक्ष युवासंघ मुंबई 

मित्रों युवासंघ मुंबई को अपने स्थापना से लेकर के मेरे पद ग्रहण के पहले तक इस संस्था को हमारे पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बलवंत जी सुंदेशा ने अपार मेहनत करते हुए इस संस्था को अपने लक्ष्यो के साथ बहुत आगे बढ़ाया ,दिन-रात अपने कठिन परिश्रम से समाज सेवा हो या जीव दया के कार्य हो सभी युवासंघ के कार्यकर्ताओं को साथ में रखते हुए उन्होंने बहुत सुंदर कार्य करते हुए युवासंघ मुंबई के माध्यम से समाज की सेवा की है एवं मैं भी उन्हीं पद्चिन्हों पर चलते हुए युवासंघ मुंबई के जो लक्ष्य है उनके लिए सदैव तत्पर रहूंगा तथा सभी युवासंघ के कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर के एवं समाज का सहयोग लेकर के समाज के विकास के लिए ,समाज में एकता लाने के लिए, समाज में शिक्षा के लिए जागृति एवं सहयोग देने के लिए तथा जरूर जरूरतमंद व्यक्ति को अस्पताल में सहयोग प्रदान करने के लिए एवं अन्य किसी भीकिसी भी विकट परिस्थिति में समाज के लोगों का साथ सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा ,परोपकार के क्षेत्र में हम अपने कार्य को ओर आगे बढ़ाएंगे ,जीव दया के साथ-साथ गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए पढ़ाई की सामग्री ,कपड़े, अन्य जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण कार्यक्रम भी करेंगे तथा प्रकृति के लिए पेड़ -पौधे लगाने में भी हम अपने कार्य करेंगे, मेरा मुख्य उद्देश्य है समाज के समस्त युवाओं को एक छत के नीचे लाना ,एकता में बांधना एवं एक सुंदर समाज के विकास में युवाओं को सहयोग समाज को प्रदान करवाना साथ साथ समाज के बच्चों एवं बच्चियों के लिए शिक्षा एवं खेलकुद हेतु कुछ अच्छे कार्यक्रम का आयोजन करवाना है ।
 धन्यवाद

Our Objectives

Social Welfare

HEALTH & RESEARCH

EDUCATION & TRAINING

Human Rights

Anti Crime

Youtube Videos
Gallery
Testimonials