नमस्कार
युवासंघ-मुंबई
माली समाज की एक संस्था जिसकी स्थापना मुंबई में 2013 में हुई जिसमे हमारे मुख्य लक्ष्य है समाज सेवा एवं जीव दया | अब तक युवासंघ ने अनेको समाज सेवा हेतु सामाजिक कार्यक्रम किये जिसमें समाज के स्नेह सम्मेलन ,भजन सत्संग कार्यक्रम, समाज में शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक कार्यक्रमों में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करते हुए सेवा देना ऐसे अनेको कार्यक्रम समाज सेवा के लिए करते आ रहे हैं एवं भविष्य में भी करते रहेंगे , इसी तरह समाज में जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता देने के कार्य भी किए जाते हैं तथा साथ-साथ परोपकार एवं जीव दया के क्षेत्र में युवा संघ अपने स्थापना से ही सदैव कार्यरत है जिसमें विशेष ग्रीष्म ऋतु में पशु पक्षियों के लिए पानी एवं चारे की व्यवस्था , विशेष निर्जन एवं जंगली इलाकों में पानी की व्यवस्था पक्षियों के लिए चुगा पानी की व्यवस्था एवं परिंदे लगाना तथा चीटियों के लिए तक भोजन की व्यवस्था एवं समय-समय पर इसी प्रकार से परोपकार के कार्य किए जाते हैं हाल में जो दुखद लम्पि वायरस आया था उस दुःखद समय मे गौ माता के लिए विशेष सेवा के कार्यक्रम किए थे l इस प्रकार युवासंघ मुंबई के द्वारा समाज के विकास ,समाज की एकता एवं समाज के उत्थान के साथ नई पीढ़ी को नई सोच के साथ समाज से जोड़ना एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तथा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को समाज के साथ लेकर चलना यह विशेष कार्य है एवं परोपकार के क्षेत्र में सदैव ऐसे कार्य युवासंघ द्वारा कार्यरत रहेंगे धन्यवाद